आज हम आप सभी को बताने वाले है की OK credit app क्या है पगार app कैसे यूज़ करे अपने मोबाइल से सब कुछ इस  वाले है 

OK CREDIT  एप्प क्या है ? 



तो सबसे पहले हम आपको OK CREDIT  के बारे में बता देना चाहते है तो जैसे आप सभी को पता होगा उधार लेन देन में कितना प्रोब्लेंम होता है जी ह और अगर आप एक दुकानदार हो या आप  कोई ऐसा कम करते है जिसमे उधार लेन देन होता है तो आप करते क्या है उसका लेखा झोखा करते है जिसमे आप उसको साधारण लेखा कॉपी या रजिस्टर या खाता बही में करते है जी हा लेकिन अगर आप एक दुकानदार है तो आपको एक समस्या का सामना करना परता होगा जिसमे आपको गराहक साफ साफ बोलते है हमने तो उधार लिया ही नही या वो बोलते है हमने इतने पैसा नही इतने पैसा का लिया था वो उधार ले के साफ साफ भूल जाते है है और यर प्रॉब्लम हर दुकानदार और पैसा उधार देने वाले के साथ होता हो 

 डाउनलोड कैसे करे ? 

तो अब आप इस सभी उधार का लेखा एक डिजिटल तरीके से करेंगे जी हा जिसमे आपको बही खाते की भी कोई जरूरत नही परने वाली है जी हा सब कुछ एक मोबाइल अप्प में ही कर सकते है जिसका नाम है OK CREDIT  अप्प तो आज हम आपको बतायेंगे की पगार बुक अप्प कैसे उसे यूज़ करे अपने मोबाइल से तो सबसे पहले आपको करना ये होगा की पगार बुक अप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा या आपको निचे एक लिंक मिलेगा आप उस पर क्लिक करके भी औपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है जी आपको निचे आप लिंक मिल जायेगा 


जैसे आप डाउनलोड कर लोगे उसके बाद आपको इसमे रजिस्टेसन करना होगा जो की बहुत ज्यादा आसन है जी जिसमे आपको सिर्फ आपको अपना फ़ोन नंबर डाल के इसमे लॉन्ग इन कर लेना है उसके बाद आप otp डाल के आप इस अप्प सफलता से लोंग इन हो जाओगे

इनाम जीते 

 जैसे आप यह पर आओगे यह पर आपको सबसे ऊपर में ही एक आप्शन मिलेगा इनाम वाला जी हा जिसमे आप इस अप्प से इनाम भी जीत सकते है और यह से पैसा भी कम सकते है इसमे आप आईपीएल के मैच के स्कोर भी देख सकते है है यह पर से आप इनाम भी जीत सकते है क्यू की यह इसलिए ज्यादा जाता है  की आप इस अप्प पे बोर फील न करो यह बहुत ही आसन है 


चलाना सीखे 

अब आपको एक आप्शन मिलेगा ग्राहक जोरे जी उस पर आपको क्लिक कारन है जैसे आप,वाह पर क्लिक करोगे आप अपने फ़ोन नंबर पे जाओगे अगर उधार लेने वाले को आप जानते हो तो आप उक्सो अपने कांटेक्ट से सीधा ऐड कर सकते है या आप उसका नाम डाल सकते है फिर आपको उसका फ़ोन नंबर डालना है जो की ऑप्शनल है लेकिन आपको उसका नंबर जरूर से लेना है मई आपको आगे बताऊंगा की नंबर लेने से क्या क्या फायदा है जैसे आप नाम सेव कर लोगे उसके बाद आपके पास दो आप्शन है एक आपने दिया एक आपको मिला अगर आप उसको उधार दे रहे है तो सबसे पहले आपको आपने दिया उस पर आपको क्लिक करना है और आपने कितना रुपया उधार दिया वो डालना है फिर आप उसका स्लिप या बिल का फोटो डालना होगा और आपने किस तारिक को दिया वो डालना है फिर आपने क्या दिया उस चीज़ का नाम डाल के सेव कर लेना है 


उसके बाद आप जितना मर्जी उतना ग्राहक का हिसाब किताब कर सकते हो सब को ऐसे ही ऐड कर के आप अपने ग्राहक का उधार लिख सकते है 

अब मान लेते है की कोई ग्राहक ने आपका उधार का पैसा दे दिया तो जिसने आपको से उदहर लिया था तो आपको उसके नाम का खता खोलना है और आपको एक आप्शन आएगा उससे मिला उस पर आपको जाके जिसना दिया वो पैसे डाल देना 

मई आपको बताना चाहूँगा की अगर आपका हिसाब कमजोर है यानि आपका मैथ कमजोर है तो आपको घबरान नही है ये अप्पप आपको सारा हिसाब कर के देगा जी यानि आपको कुछ करने की जरूरत नही है यानि अगर कोई पढ़ा लिखा न हो फिर भी इस अप्प को यूज़ कर सकता है 


अब जब आप इतना काम कर लोगे तो आप उसका जो फ़ोन नंबर लिए हो उस पर आप वसूली के लिए MASSAGE कर सकते है ताकि वो आपको समय समय पे पैसा दे सके 

और आप भी एक अच्छे दुकानदार बन सके जो डिजिटल लाइफ में हो 

उम्मीद करते है मैंने आपको अच्छे से समझा दिया अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर सकते है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *