photography से पैसे कैसे कमाएं? – How to earn money from photography

photography से पैसे कैसे कमाएं?:- आज के समय में photography का क्रेज़ काफ़ी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, क्योकि आज हर कोई अपनी अपनी यादों को Photo में कैद करके रखना चाहता है। अभी तक ज़्यादातर लोग photography सिर्फ़ अपने शौक़ी के लिए करते है। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि आप अपने इस Passion को Income का जरिया बना सकते है

जी हाँ दोस्तों अगर आपको photography का शौक़ है तो आप अपने इस शौक़ का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते है। बाकि आप फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमा सकते है? (How to make money with photo graphics in Hindi) के बारे में नींचे हमने डिटेल में बताया है।

photography क्या है? – What Is photography


photography एक प्रकार की कला है। जहां हम किसी की तस्वीर, जगह को कैमरे में कैद करके इतिहास के लिए रखते है अगर सीधे शब्दों में समझे तो photography जैसी कला का इस्तेमाल करके हम किसी जगह की तस्वीर, किसी व्यक्ति, खुद की तस्वीर को कैमरा, मोबाइल की मदद से यादों के लिए संजोकर रखतें है

photography आज के समय मे बहुत Popular होती जा रहे है लोग शौक़ के लिए फ़ोटो शूट करने के लिए नईनई जगह जाते है। अगर आप भी ऐसा कुछ करते है मतलब की आपको फ़ोटो शूट करने का शौक़ है तो आप अब इस शौक़ के साथसाथ पैसे भी कमा सकते है। अगर photography से पैसे कमाएं के बारे में सरल शब्दों में बोलो तो अगर आपको अच्छे फ़ोटो शूट करना आता है तो आप इन शूट किए गए इमेज को सेल करके (Sell original image and make money) पैसे कमा सकते है जिसके बारे में नींचे डिटेल में बताया है

photography से पैसे कैसे कमाएं? – How to earn money from photography

कैमरा की से आप photography करके अच्छे फ़ोटो शूट करके उन्हें ऑनलाइन सेल करके काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते है। इंटरनेट पर काफ़ी वेबसाइट मौजूद है जहां रुप अपने द्वारा शूट किए गए Image को सेल कर सकते है। आप किनकिन वेबसाइट पर फ़ोटो सेल कर सकते है वह कुछ इस प्रकार है



Photocrowd.com

Image सेल करने के लिए यह भी काफ़ी अच्छी वेबसाइट है, यह वेबसाइट जो user image सेल करना चाहते है उन्हें एक प्रोजेक्ट के तौर पर काम देती है, जिसके अनुसार आप यहाँ पर इमेज अपलोड करके पैसे कमा सकते है।

alamy.com

ऑनलाइन फ़ोटो सेल करने के लिए यह काफी पॉपुलर वेबसाइट है, जहां पर आप अपना Account बनाकर सेल करने वाले इमेज को अपलोड कर सकते है, और फिर यहां पर जो यूजर विजिट करेंगे अगर उन्हें अपनी फोटो अच्छी लगती है तो वह इसे आपके द्वारा सेट किये गए अमाउंट पर Buy कर सकते है।

shuttestock.com

इस इंटरनेट के युग मे लोग अपनी जरूरर के अनुसार फ़ोटो डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर आते रहते है जहां पर आप अपने फोटो को अपलोड करके काफ़ी पैसा earn कर सकते है।

निष्कर्

दोस्त अगर आपके पास अच्छा कैमरा, या अच्छा मोबाइल कैमरा है, और आपको फ़ोटो खींचने का शौक़ है तो आप हमारे इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी के अनुसार फोटोग्राफी करके अच्छे पैसे कमा सकते है

बाकी आपको कोई परेशानी हो इसलिए हमने आज आपको photography क्या है?, और Image सेल्दी करके पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे में बता चुके है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *